Friday, 19 June 2015

24 Janm Divas (24 जन्म दिवस) POEM NO. 227 (Chandan Rathore)


POEM NO. 227

-------------
24 जन्म दिवस
---------------
आज जन्म दिवस है चोइस
लगता है जीवन में अब तो आएगी चोइस

डर सा रहता है मन में कही छूट ना जाये सब यहाँ
सब साथ हो मेरे सब पास हो मेरे हर जन्म दिवस पर

कैसे ख़ुशी दूँ कैसे हसी दूँ कुछ समझ नही आता
धड़कने बढ़ सी जाती है जब ये शुभ अवसर आता

भोली भोली सी धड़कने, धक-धक धक-धक करती है
ये समय की गाड़ी आज फिर, टिक-टिक टिक-टिक करती है

हर जन्म दिवस पर, खूब खुश होता हूँ
इतनी खुशियों को पाकर में चुप-चुप रोता हूँ

आदत नही है मुझे खुश रहने की, और नही चाहिए मुझे कोई चोइस
खुश रहो मेरे यारों, आज दिवस है खुश होने का जन्म दिवस है हमारा चोइस


आपका शुभचिंतक
लेखक -  राठौड़ साब "वैराग्य" 

11:49 AM 19/06/2014
(#Rathoreorg20)
_▂▃▅▇█▓▒░ Don't Cry Feel More . . It's Only RATHORE . . . ░▒▓█▇▅▃▂