Thursday 28 November 2013

Rakh Baajuo Me Dam (रख बाजुओं में दम) POEM no.137 (Chandan Rathore)

POEM NO. 137
------------------
रख बाजुओं  में दम
------------------------
रख बाजुओं  में दम
तू नही किसी से कम 
बनो कर्मठ बनो कर्मठ 

सफ़र तेरा काम तेरा 
हम देंगे  साथ तेरा 
बस बनो कर्मठ 

काम तुम्हारा साथ तुम्हारा 
हिल मिल आगे बढ़ जायेंगे 
अभी भोर है अपनी कल का सूरज कहलायेंगे 
बस बनो कर्मठ बनो कर्मठ 

तेरा होसला होगा ना कम 
हर दम तेरे साथ रहेंगे हम 
बस बनो कर्मठ बनो कर्मठ 

लक्ष हो निगाहों में 
आगे बढ़ने का जूनून हो
एक बार ठान लिया तो पीछे ना हटना कभी 
ऐसा आज्ञाकारी तुम्हारा खून हो 
बस बनो कर्मठ बनो कर्मठ



 आपका शुभचिंतक
लेखक - चन्दन राठौड़ (#Rathoreorg20)

10:49am, Wed 07-08-2013

_▂▃▅▇█▓▒░ Don't Cry Feel More . . It's Only RATHORE . . . ░▒▓█▇▅▃▂_

Saturday 23 November 2013

Thik Kiya Tune (ठीक किया तूने) Poem No. 136 (Chandan Rathore)


POEM NO. 136
------------
 ठीक किया तूने 
------------------
छोड़ अकेला तू गई ठीक किया तूने 
तुझे  भुलाने में जो साथ दिया ठीक किया तूने 
बर्दाद हो जाता मै तेरे प्यार में 
मेरी जिंदगी से जाके ठीक किया तूने 

अकेला तो में पहले भी था आज भी हूँ 
कोई एतराज नही मुझे तेरे जाने से 
हां कभी सताती है यादें बहुत तेरी 
मै ना रोता कभी किसी के लिए रुला कर ठीक किया तूने 

याद है वो छोड़ी सी बात पे लड़ाई कर लेना 
मुझसे दूर जाकर मुझे पल पल सताना 
अब तो हॅसा भी नही जाता पता है 
में बर्बाद कहानी हूँ यूँ ठुकराकर ठीक किया तूने 

आँखे बार बार पूछती है तुम कहाँ हो 
लफ्जों से नाम नहीं जाता तुम्हारा हम क्या करें 
दिल चिल्ला चिल्ला कर कहता है तेरा प्यार नहीं मिला 
मै तो खोई हुई निशानी  हूँ यूँ भुला कर ठीक किया तूने 



 आपका शुभचिंतक
लेखक - चन्दन राठौड़ (#Rathoreorg20)

8:31 AM 03/08/2013

_▂▃▅▇█▓▒░ Don't Cry Feel More . . It's Only RATHORE . . . ░▒▓█▇▅▃▂_

Friday 15 November 2013

Ek Parinda.... (एक परिंदा …… ) Poem No. 134 (Chandan Rathore)

POEM No.134
------------
      एक परिंदा …… 
------------
आजाद परिंदे के पर काटे इस दुनिया ने 
ख़ुशी बांटी उसने और उसे से गम बाते इस दुनिया ने 

उड़ाना ही तो चाहता था, शायद गलती कि थी उसने 
हर गलती में हिस्सा डाला इस दुनिया ने 

बेखोफ उड़ता था पहले, आज भीड़ में अकेला छोड़ा इस दुनिया ने 
मन मलंग था , होसलो से भरा था आज नाता थोड़ चला दुनिया से 

बेखबर था इस जहाँ से कि कितना खुदगर्ज हे जमाना  
ख्वाब  बुनता नई सोच रखता एक पल में कमजोर किया इस दुनिया ने 

इकरार-ए-मोहबत भी रखता था, अपनी आशिक़ी देख बहुत खुश होता था 
उस बेजुबान के सारे सपनो को ख़तम किया इस दुनिया ने 


 आपका शुभचिंतक
लेखक - चन्दन राठौड़ (#Rathoreorg20)

8:42 AM 27/07/2013

_▂▃▅▇█▓▒░ Don't Cry Feel More . . It's Only RATHORE . . . ░▒▓█▇▅▃▂_

Saturday 9 November 2013

A STORY OF DEATH (मौत - ऐ- कहानी ) Poem No. 151 (Chandan Rathore)


POEM No. 151
---------------------
मौत - ऐ- कहानी PART 2
----------------------------------------
मेरी चाहत में जब तुम होगी
मेरी आरजु बस तुम से ही होगी
आज रुला रही दुनिया मुझे
एक दिन मैं सौ रहा होऊंगा
और दुनिया रो रही होगी
ऐ मौत कब होगा मिलन
 |1|

खुश हूँ मैं  आज सौंप कर यें कहानी
बस याद करना अपने खुदा को
और पूछ लेना अपनी मौत-ऐ-कहानी
ऐ मौत कब होगा मिलन
|2|

कितने लोगों को ये हैं  सुनानी
होगी सफल यें या होगा यें सब पानी
भूल जाओंगे  एक दिन तुम राठौड़ को
भूला ना पाओंगे मौत-ऐ-कहानी
ऐ मौत कब होगा मिलन
 |3|

मौत-ऐ-कहानी एक फरियाद हैं
बैजूबा की तड़पती हुई आवाज हैं
ड़रे सहमे से लोगों की भीड़ हैं  बस यहाँ
इतनी जल्दी समझ में ना आनी
सत्  सत्  नमन मौत-ऐ-कहानी
|4|

उमंगों का सेलाब खत्म हुआ
मेरा सारा अरमान खत्म हुआ
अब बन्द  करो ऐ! खुदा, अपनी मनमानी
ख़त्म हो गई अब तो मौत-ऐ-कहानी
|5|


पूरा पढने के लिए इ-मेल करे - rathoreorg20@gmail.com

--------------------------------------------------------------------
IN ENGLISH
-----------------------------------------------------------------
A STORY OF DEATH PART 2

When you will in my love
My wish is just for you
Today world is crying to me
One day I will sleeping
And the world will be crying
Oh! My death when we meet?
|1|


I am glad to hand over this story to you
Just remember to my own god
And ask the story of death
Oh! My death when we meet?
|2|

It will tell to how many people
Will it be successful or will be in fail
One day you will forget the RATHORE
Do not be forgotten the story of death
Oh! My death when we meet?
|3|

A Story of death is complaint
It is the voice of the dumb
The crowd of scare people at here
It could not be understand so quickly
Thousand pray to A Story of death
|4|

My all wishes are over
My all desire is over
Now close it God own arbitrary
Now all is over a story of death
|5|


You Want Full Read Please Sent Me E-Mail - rathoreorg20@gmail.com

Video

FUll SOUND



 आपका शुभचिंतक
लेखक - चन्दन राठौड़ (#Rathoreorg20) #astoryofdeath

10:39 AM, TUE 11-06-2013

_▂▃▅▇█▓▒░ Don't Cry Feel More . . It's Only RATHORE . . . ░▒▓█▇▅▃▂_