POEM NO . 230
------------
मृत काया का रोदन
------------
मृत काया के लिए हुआ आज फिर करुणा मय रोदन |
छोटे छोटे बच्चों की आशाओं का हुआ शोषण ||
रूठ गए जग छोड़ गए वो, अब कुछ ना रहा कृन्दन |
लोग करे समाज करे, बस बेमेल बिन वजह चिंतन ||
उठा कर काया बच्चों ने उनको खूब सत्कार दिया |
अर्थ ना जाने वो बालक, जिन्होंने अंतिम संस्कार किया ||
लोग करे समाज करे, बस बेमेल बिन वजह चिंतन ||
उठा कर काया बच्चों ने उनको खूब सत्कार दिया |
अर्थ ना जाने वो बालक, जिन्होंने अंतिम संस्कार किया ||
धर्म कर्म सिखलाने वाले ऐसे क्यों तूने जीवन त्याग दिया |
हसीं ख़ुशी लाने वाले ये बिछडन क्यों हमारे नाम किया ||
हसीं ख़ुशी लाने वाले ये बिछडन क्यों हमारे नाम किया ||
तुम आते तो हम खाते तुम खिलाते तो हम खाते |
अब तुम्हारे बिन ओ !! पिता श्री कैसे कटेगी ये रातें ||
अब तुम्हारे बिन ओ !! पिता श्री कैसे कटेगी ये रातें ||
मृत काया का दर्श ना होता, जीवन का कोई अर्थ ना होता |
जीवन भर जिसके लिए जिए थे , वो ही जला देता है चिता ||
जीवन भर जिसके लिए जिए थे , वो ही जला देता है चिता ||
आपका शुभचिंतक
लेखक - राठौड़ साब "वैराग्य"
(Facebook,Poem Ocean,Google+,Twitter,Udaipur Talents, Jagran Junction , You tube , Sound Cloud ,hindi sahitya,Poem Network)
04:28pm, Sun 22-06-2014
(#Rathoreorg20)
_▂▃▅▇█▓▒░ Don't Cry Feel More . . It's Only RATHORE . . . ░▒▓█▇▅▃▂