सब की खुशियों में शामिल होता मेरा केमरा
सब के होठो पर मुश्कान लाता मेरा केमरा
तुम्हारी यादो में जाकता मेरा केमरा
तुम्हारी हँसी ठिठोली में सामने होता मेरा केमरा
रोते हुए को हँसता मेरा केमरा
खुशी के मारे रुलाता मेरा केमरा
कभी किसी की याद दिलाता
कभी बिछड़े हुए को मिलाता
हर खुशियों को समेटता
हँसी मजाक इठलाती शरारतों को समेटता मेरा केमरा
सब मानते खुशिया और चुप रहता मेरा केमरा
पर जब भी केमरे की यादो को देखा
तो हर पल रुलाता हे मेरा केमरा
"उसका आज नही होता
उसका आज कोई नही समझता"
पर उसके पलों को देखा जब जब मेने
जो उसने समाये थे अपने अन्दर उसने
वो हर पल रुलाता गया
पर कुछ ना कहता
किसी से कुछ ना चाहता
फिर भी सब को खुशिया देता मेरा केमरा
"पुरानी तस्वीरों को देख कर
मुझे भी याद कर लिया करो
कुछ ना सही थोड़ी मेरी
सरहना ही कर लिया करो "
में हमेशा शादी ,पार्टीज ,पिकनिक और कई जगह जाता
सब के चेहरों और उनकी हलचल को अपने अन्दर समेटता
पर कोई मेरी अहमियत को ना समझता
ना कोई मेरी सराहना करता
जब मेरी यादो में जाता
तो अकेले में बेठ के चुप-चाप रोता
बड़ा प्यारा
बड़ा न्यारा
मेरा केमरा
शादी के हर तुम्हारी हल-चल को समेटता मेरा केमरा
पर कभी कोई नही कहता की सबसे जरुरी हे मेरा केमरा
"समझो उसके आज को
कल में क्या रखा हे
तुम्हारे आज को जिसने सजोये रखा हे
पहचानो उस निर्जीव को"
दुनिया में कोई नही हे जो अपना भुत(past ) देखले
मेरा केमरा वो भी दिखा दे अब तो समझो इंसानों
कितना प्यारा मेरा केमरा
कितना प्यारा मेरा केमरा
"हँसी ख़ुशी वीरानियो में रहे तुम मेरे पास
अब जाना ना दूर मुझसे रहना हमेशा मेरे पास"
आपका शुभचिंतक
लेखक - चन्दन राठौड़ (#Rathoreorg20)
07:42pm,दिनाक 25-11-2012