Saturday, 17 May 2014

Roo Rahi Raat (रो रही रात) POEM No. 169 (Chandan Rathore)


POEM NO. 169
--------
रो रही रात 
--------
हो रही तारों से बात 
आज फिर रो रही है रात 

गम की कश्ती दौड़ रही है मन में 
उछल -उछल  कर दौड़ रही मन के आँगन में 
हो रही फिर आज बरसात 
आज फिर रो रही है रात 

क्यों ना पहचाना मै उस बदनाम शख्स को 
जिसे दुनिया ने ठुकराया 
और मेने अपना माना उसको 
भूल गई थी वो मेरी हर बात 
आज फिर रो रही है रात 

इस दर्द को हर बार खुरेदता है वो गुनहगार 
उसका हर जख्म था मजेदार 
हमेशा अधूरी रहती थी हमारी मुलाकात 
आज फिर रो रही 

क्यों मुझे सता  रही  वो 
क्यों मेरी आँखें भीगा रही वो 
देख ना "रोबो" मेरी हो गई आज काली रात 
आज फिर रो रही रात 



आपका शुभचिंतक
लेखक -  राठौड़ साब "वैराग्य" 

12:40am, Sun 08-12-2013
(#Rathoreorg20)
_▂▃▅▇█▓▒░ Don't Cry Feel More . . It's Only RATHORE . . . ░▒▓█▇▅▃▂

No comments:

Post a Comment

आप के विचारो का स्वागत हें ..