Saturday, 1 November 2014

Dohawali Part 1 ( दोहावली भाग 1) POEM NO. 195 (Chandan Rathore)


POEM No. 195
-------------
दोहावली भाग 1 
---------------

साईं भरोसे राठौड़ है, साईं ही उसका पालन हारा
पुरे जग में है नाम साईं का , फिर तू क्यों फिरे मारा मारा  || 1 ||

गुरु की वाणी बोलिए, गुरु करे सो ना कर 
एक दिन तर जाएगा, गुरु कहे सो कर  || 2 ||

प्रेम व्यवहार सब जूठ है, इन से मोह ना कर
मोह रखे सब तुझसे, ऐसा काम तू कर || 3 ||

शब्दों का तू तोल रख, शब्द बड़े अनमोल 
बुरे शब्दों का कोई मोल नही , अच्छे शब्द ही तू बोल || 4 ||  

बड़े जो आये पहले तो, बड़े ना कोई होय 
काम करे जो बिन स्वार्थ के, बड़े वो जग में होय || 5 ||

अच्छी कला कलाकार की, बुरी कला सरकार की 
तूने जो पहचान ली तो, फिर तुझे फ़िक्र किस बात की || 6 ||

मन में उमड़े भाव तेरे, लिखने मै  तू दक्ष होय 
हो रही वैरागी दुनिया, तू क्यों उनके लिए रोय || 7 ||

मनडी मटकी फूटे गई, मनडे में ना कोई समाय
अब समझ ले  बात पते की, कुछ भी साथ ना जाय  || 8 ||

मौत ना ढूंढे पाटनर, मरने वाला ना संग ले जाए
जी कर कुछ भी ना किया रे बंधे, अब मौत में क्यों समय लगाय || 9 ||

बिन काठी कट ना पायेगी, बिन काठ के कैसे तू मर पाये  
काठ जले तो तू जले , वार्ना अध जला ही रह जाए || 10 ||


आपका शुभचिंतक
लेखक -  राठौड़ साब "वैराग्य" 

02:48pm, Tue 04-02-2014 
(#Rathoreorg20)
_▂▃▅▇█▓▒░ Don't Cry Feel More . . It's Only RATHORE . . . ░▒▓█▇▅▃▂

No comments:

Post a Comment

आप के विचारो का स्वागत हें ..