Wednesday, 25 September 2013

Baadal Aaaya (बादल आया) POEM NO. 131 (Chandan Rathore)


POEM NO. 131
------------
बादल आया 
---------
गुमड गुमड कर बादल आया 
भर पानी का कटोरा आया 

रिमझिम रिमझिम बिरखा आई 
जैसे कई खुशिया संग लाई

देखो  रे नंदू देखो रे चंदू 
कितनी प्यारी है बरखा रानी 

ठंडा ठंडा पानी आया 
संग इसके सुनहरा मोसम लाया 

देख  पानी की बूंदों  को 
देखो में कितना मुश्कुराया 

गुमड गुमड कर बादल आया 
गुमड गुमड कर बादल आया 



 आपका शुभचिंतक
लेखक - चन्दन राठौड़ (#Rathoreorg20)

01:00 am, Thu 11-07-2013

_▂▃▅▇█▓▒░ Don't Cry Feel More . . It's Only RATHORE . . . ░▒▓█▇▅▃▂_

Thursday, 19 September 2013

Moan Shabd Mere (मौन शब्द मेरे ) POEM NO. 130 (Chandan Rathore)


POEM 130
------------
मौन शब्द  मेरे 
------------
चल पड़े रास्ते  जब मेरा मुकाम आया 
निकल गया वो काला बादल 
जो हवाओं  के  साथ  आया 
ख़त्म  हुआ  खुशियों  का  मॉसम  
आज   जब उनसे  हुआ सामना  तो 
गुजरा  जमाना  याद  आया 

खामोश  वादियों में गुंजा  करती  थी  बातें मेरी   
आज उन बातों को हर किसी ने दबाया 
मै नहीं  तो मेरा जहाँ  नहीं 
ना मेरा ना मेरी बातों का कोई अब तक ठिकाना आया 

उमड़ गुमड कर आते वो 
ना वो  मेरी, ना बचा मेरा साया 
ऐ ! दुनिया रखले नजर मुझ पर कितनी 
अगर  बच  गया तो तेरा   
नही तो आखिर खुदा ने मुझे बुलाया 

"ना अस्त्रों ना शस्त्रों से 
लड़ाई  होगी  तो बस  शब्दों  से  
एक  वो ही  जो कुछ   कहते नहीं  
जिन्हें लिख लिख खूब आसूं बहाया
जिन्हें लिख लिख खूब आसूं बहाया"


 आपका शुभचिंतक
लेखक - चन्दन राठौड़ (#Rathoreorg20)

01:40am, Sun 21-07-2013

_▂▃▅▇█▓▒░ Don't Cry Feel More . . It's Only RATHORE . . . ░▒▓█▇▅▃▂_

Thursday, 12 September 2013

Uth Jaa Naa Ab Too.. (उठ जा ना अब तो . . ) POEM NO. 129 (Chandan Rathore)


POEM No.129
--------------
उठ जा ना अब तो  .  .
--------------

मन  में बस तू छाई रही
दिल में बस तू समाई  रही
हो गया मदहोश तेरी यादों में
बस अब क्यों अनजान होय रही

पुकारता  रहता हूँ तुझे
हर गम को बांटता  हूँ  तुझसे
आजा ना वापस  मेरे जीवन में
ऐ ! तू आज भी क्यों है सोई रही

देख मै मिलने आया तुझसे
कसम से अब ना सताऊंगा  तुझे
उठ जरा देखले मै तेरा चार्ली
आज खडा हूँ तेरी कब्र पे
देख मेरी आँखे  रोई  रही

मै कमजोर मै पापी
पर तेरी दोस्ती का मै अभिलाषी
मुझे बनाने वाली आज खुद ख़त्म होगी
ऐ ! खुदा ये कौन सी गाड़ी दिखा दी

मेने तेरी कदर ना जानी
माना मै हूँ  अभिमानी
मज़बूरी मेरी भी कुछ  होगी
समझ ना  उठ जा
वरना ख़त्म कर देनी ये जिंदगानी


आपका शुभचिंतक
लेखक - चन्दन राठौड़ (#Rathoreorg20)

12:25am, Sat 20-07-2013

_▂▃▅▇█▓▒░ Chandan Rathore (Official) ░▒▓█▇▅▃▂_

Saturday, 7 September 2013

Lekhak Ek Vichar (लेखक एक विचार...) Poem No. 128 (Chandan Rathore)


POEM No. 128
------------
लेखक एक विचार...
-------------------

लेखक एक पत्थर
लेखक एक हीरा
लेखनी है हथियार
और अँधेरा उसका बसेरा

लेखनी उठा मुस्कुरा  रहा
कागज देख सर्मा रहा
लिख लिख देखों  कैसे इठला रहा
अपनी कविता लिख देखों सबको है सुना रहा

लेखक एक विचार
लेखनी  उसका विस्तार
लिखना उसकी शक्ति
शब्द उसके हुकार

बोल पड़े तो बोल पड़े
ना  बोले तो शब्द खड़े
सुन लेखनी की वाणी
कैसे शब्द उसके आपस में जुड़े

सूना रहा हूँ लेखक की कहानी
सुन लो मेरे यारों  शब्द है दुर्लब बड़े
विचारों में देख लेखक को सब बोले
"लेखक तो है शांत बड़े"

आपका शुभचिंतक
लेखक -  राठौड़ साब "वैराग्य" 

12:42am, Sat 20-07-2013
(#Rathoreorg20)
_▂▃▅▇█▓▒░ Don't Cry Feel More . . It's Only RATHORE . . . ░▒▓█▇▅▃▂

Friday, 6 September 2013

Akelapan (अकेलापन) Poem No. 127 (Chandan Rathore)


POEM No. 127
------------
अकेलापन
----------------
अकेलेपन में जो मजा है
वो महफ़िलों और मह्काशों  में कहा
यहाँ जो भी है वो मुझे समझते है
मेरे साथ अकेले होते है

इन गूंजती हुई आवाजों में  एक मस्त तराना आता है
जब सिसक सिसक के रोता हूँ तो नाम आप का आता है
विरान हो गये सारे सपने मेरे
बस उन्हें देख देख दिल रो जाता है

जिधर देखूँ  उधर तुम नजर आती हो
पास जो आता हूँ तो गुम  कही हो जाती हो
आवाज लगाता हूँ  तो दूर बहुत चली जाती हो
मेरी तकलीफें  देख तुम क्या खूब मुस्कुराती हो

लेकर सारे सपनें मैं  महफ़िलों  में जाया करता हूँ
मैं  उन महफ़िलों में भी खुद को अकेला पाता हूँ
इसलिए मै अकेला रहता हूँ
बस
मै अकेला रहता हूँ

आपका शुभचिंतक
लेखक - चन्दन राठौड़ (#Rathoreorg20)

10:35am, Thu 11-07-2013

_▂▃▅▇█▓▒░ Chandan Rathore (Official) ░▒▓█▇▅▃▂_

Wednesday, 4 September 2013

Aanshu (आँशु) Poem No. 126 (Chandan Rathore)


POEM No. 126
-----------------
आँशु
------------

मेरे आँशु मेरे साथी है 
हर वक्त मेरा साथ देते है 
तड़प कर निकल आते है 
जब ये दुनिया वाले मेरे दिल को दर्द देते है

दुसरो  की ख़ुशी हो या थोड़ी सी मेरी ख़ुशी 
मेरे आंसू हर पल ख़ुशी मनाते है 
किसी का दुःख हो अपने ढेरो गम 
वो बिखर बिखर के  साथ निभाते है 

आंसुओ ने ही अब तक संभाला मुझे 
बिन आँशु जीवन कट  ना पाता ये 
आशुओ  के बादल जब मंडराते  है 
मै  टूट के गिर जाता हूँ जब ये आते है 

ऐ !  आँशु  साथ निभाना मेरा 
जब तक हो खुशियों को बसेरा 
दूर हो जाना गम के आते ही 
ढूंड लेना तू नया बसेरा 


आपका शुभचिंतक
लेखक - चन्दन राठौड़ (#Rathoreorg20)

8:35am, Thu 11-07-2013

_▂▃▅▇█▓▒░ Chandan Rathore (Official) ░▒▓█▇▅▃▂_

Tuesday, 3 September 2013

Kuch Nhi Paya Hamne (कुछ नहीं पाया हमने) Poem No. 125 (Chandan Rathore)


Poem No. 125
----------
कुछ नहीं पाया हमने
-----------
हर  पत्थर को देखा हमने
हर नजर को परखा हमने
धुल गई खुशिया फिर भी आन्शुओ में
ऐसा  दुःख भी देखा हमने

कलम चलती रहती कागज भिगता  रहता
बारिश होती प्यार की हर तरफ फिर भी मै सुखा रहता
कई कांटे बिछाये दुनिया ने हमारे  लिए
फिर भी हर कदम पे फुल रखा हमने

मदमस्त जिन्दगी लेती रही इन्तिहाँ
ना चाहते हुए भी ख़त्म हो गया इन्सान
ऐ ! रौशनी जरा इधर तो आ मुझे जरुरत है  तेरी
बीती जिन्दगी में गंगोर अँधेरा देखा हमने

सांसे कहती मै सुनता ऐसा सन्नाटा होता था
दिन संभालता राते रोती साथ मै मेरे
बिछड़  जाता मै खुद से सोच सोच कर
फिर भी कुछ नहीं पाया हमने 


आपका शुभचिंतक
लेखक - चन्दन राठौड़ (#Rathoreorg20)

02:35pm, Sun 07-07-2013

_▂▃▅▇█▓▒░ Chandan Rathore (Official) ░▒▓█▇▅▃▂_

Sunday, 1 September 2013

Ye Pyar Me Kyo Hota He (ये प्यार में क्यों होता है ) Poem No. 124 (Chandan Rathore)


Poem No. 124
---------------
ये प्यार में क्यों होता है 
------------------
थोड़ी सी ख़ुशी और ढेरों गम 
थोड़ी सी मिठास फिर बची चिविन्गम  

हंसी  ख़ुशी  फिर वो जुदाई का आलम 
हम अकेले और खुश  हमारी बेगम 

तोड़ दिए हमारे सपने और भूल गया हमारा सनम  
दु:ख के आलम में बाकि बचे अकेले हम 

कैसा ये खाली खाली ये समां 
बुझा दी उन्होंने हँसते हँसते हमारी समां 

खामोश ना रहो अब हमसे 
ये बता दो ये प्यार में क्यों होता है 
ये प्यार में क्यों होता है 


आपका शुभचिंतक
लेखक - चन्दन राठौड़ (#Rathoreorg20)

12:52 PM 07/07/2013

_▂▃▅▇█▓▒░ Chandan Rathore (Official) ░▒▓█▇▅▃▂_