Wednesday, 25 September 2013

Baadal Aaaya (बादल आया) POEM NO. 131 (Chandan Rathore)


POEM NO. 131
------------
बादल आया 
---------
गुमड गुमड कर बादल आया 
भर पानी का कटोरा आया 

रिमझिम रिमझिम बिरखा आई 
जैसे कई खुशिया संग लाई

देखो  रे नंदू देखो रे चंदू 
कितनी प्यारी है बरखा रानी 

ठंडा ठंडा पानी आया 
संग इसके सुनहरा मोसम लाया 

देख  पानी की बूंदों  को 
देखो में कितना मुश्कुराया 

गुमड गुमड कर बादल आया 
गुमड गुमड कर बादल आया 



 आपका शुभचिंतक
लेखक - चन्दन राठौड़ (#Rathoreorg20)

01:00 am, Thu 11-07-2013

_▂▃▅▇█▓▒░ Don't Cry Feel More . . It's Only RATHORE . . . ░▒▓█▇▅▃▂_

No comments:

Post a Comment

आप के विचारो का स्वागत हें ..