Poem No. 84
****
प्यार
****
तुम आई मेरे जीवन में तो मेरी खुशिया ले आई
कितने दिनों के बाद मेरे चेहरे पर मुश्कान आई
बस देखता रहता हूँ बस तुझे क्योकि
पता नही ये हँसी कब तक के लिए आई
क्या इशारा करती हैं , हँस के तू जो नजर झुका देती है
तुम्हारी इतनी नटखट सी अदायें ही तो हमें घायल करती है
हर लम्हें में तुम याद आती हो
हर ख्याल में बस तुम मुशकुराती हो
तुम्हारा साथ में अपनापन सा लगता है
तुम नहीं हो जिस पल वो पल बेगाना लगता है
सामने बैठ कर मेरे हर ख्याल को चुराने वाले
दर्द में हर दम मेरा साथ निभाने वाले
अब कैसे जुदा हो पाउँगा तुमसे कभी
होकर जुदा ना दूर तुमसे हूँ
ये क्या समझेगे ये ज़माने वाले
आपका शुभचिंतक
लेखक :- चन्दन राठौड़
3:14 PM 18/04/2013
---------------
****
प्यार
****
तुम आई मेरे जीवन में तो मेरी खुशिया ले आई
कितने दिनों के बाद मेरे चेहरे पर मुश्कान आई
बस देखता रहता हूँ बस तुझे क्योकि
पता नही ये हँसी कब तक के लिए आई
क्या इशारा करती हैं , हँस के तू जो नजर झुका देती है
तुम्हारी इतनी नटखट सी अदायें ही तो हमें घायल करती है
हर लम्हें में तुम याद आती हो
हर ख्याल में बस तुम मुशकुराती हो
तुम्हारा साथ में अपनापन सा लगता है
तुम नहीं हो जिस पल वो पल बेगाना लगता है
सामने बैठ कर मेरे हर ख्याल को चुराने वाले
दर्द में हर दम मेरा साथ निभाने वाले
अब कैसे जुदा हो पाउँगा तुमसे कभी
होकर जुदा ना दूर तुमसे हूँ
ये क्या समझेगे ये ज़माने वाले
आपका शुभचिंतक
लेखक :- चन्दन राठौड़
3:14 PM 18/04/2013
---------------
English Translate By Rahul Paliwal
Poem No.84
---------
LOVE
---------
You come in my life with my happiness
After many days smile come on my face
I looked to you only because
I don’t know these smile is remain how much time
What you do Gestures, you feel shame with the smile
Yours all naughty things injured to me
I remember you in every movement
Only you smile in my every movement
When you with me I feel like I am yours
When you not with me I feel like I am alone
You sit front of me and theft my entire dream
You are with me in my all sad movement
How I get away from you
If I leave but I am not far from you
This world could not understand these things
Writer :- Chandan Rathore
3:14 PM 18/04/2013
आपका शुभचिंतक
3:14 PM 18/04/2013
लेखक - राठौड़ साब "वैराग्य"
(Facebook,Poem Ocean,Google+,Twitter,Udaipur Talents, Jagran Junction , You tube , Sound Cloud ,hindi sahitya,Poem Network)
3:14 PM 18/04/2013
(#Rathoreorg20)
_▂▃▅▇█▓▒░ Don't Cry Feel More . . It's Only RATHORE . . . ░▒▓█▇▅▃▂
No comments:
Post a Comment
आप के विचारो का स्वागत हें ..